कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों भक्तों ने लगाईं गंगा में डूबकी

By pnc Nov 27, 2023 #KARTIK PURNIMA #PATNA





जानें महत्व और पौराणिक मान्यताएं

कार्तिक पूर्णिमा की तिथि को ही भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था


कार्तिक महीने की अमावस्या पर जहां पूरा देश दीपक जलाकर दीपावली मनाता है. वहीं, दीपावली के 15 दिन बाद कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देवता दीपवली मनाते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के इस पर्व को देव दिवाली के नाम से जाना जाता है. ये एक ऐसा दिन होता है, जिसमें देवी-देवताओं को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. दैवीय कृपा के कार्तिक मास की पूर्णिमा ऊर्जा से परिपूर्ण होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा 26 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट से लेकर 27 नवंबर यानी अगले दिन दोपहर 2 बजकर 46 मिनट तक रहेगी. इसलिए देव दिवाली का पर्व सोमवार, 27 नवंबर यानी आज मनाया जाएगा. देव दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त 27 नवंबर को शाम 05:08 बजे से शाम 07:47 बजे तक है.


कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी के जल से स्नान करके दीपदान करना चाहिए. ये दीपदान नदी के किनारे किया जाता है. इस दीपदान का दीपावली से कोई संबंध नहीं है. वाराणसी में इस दिन गंगा किनारे बड़े स्तर पर दीपदान किया जाता है. ये वाराणसी में लोकाचार की परंपरा है. इस दीपदान को वाराणसी में देव दीपावली कहते हैं.

हिंदू धर्म में पूरे कार्तिक मास में तीन दिवाली मनाई जाती हैं. कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्दशी को छोटी दिवाली, अमावस्या को दिवाली और कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाने का विधान है. देव दीपावली पर हर जलाशय पर दीप जलाने की मान्यता है. लेकिन इस तिथि पर काशी में गंगा घाटों का नजारा देखते ही बनता है. देवभूमि काशी तो इस भव्य दीपदान की साक्षी सदियों से बनती आई है. इस दिन काशी की गंगा दीपों से जगमगा उठती है. काशी के घाटों की भव्यता मन मोह लेती है.

पौराणिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता पृथ्वी पर आते हैं और गंगा घाट पर दीवाली मनाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि देव दीपावली के दिन की गई पूजा पाठ से भगवान प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता स्वर्ग से गंगा नदी में स्नान के लिए आते हैं. इसलिए वाराणसी के गंगा घाट को दीयों से जगमग कर दिया जाता है.

कार्तिक पूर्णिमा की तिथि को ही भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार लिया था. भगवान कृष्ण को इसी तिथि को आत्म बोध हुआ. कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही माता तुलसी का धरती पर प्राकट्य माना जाता है. इस दिन तुलसी के सामने दीपदान की परंपरा है. इस दिन शालिग्राम के साथ ही तुलसी की पूजा, सेवन और सेवा करने का बहुत ही ज्यादा महत्व है.

देव दीपावली पर दीप दान करके पितरों की कृपा भी पाई जा सकती है. घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं. घर के दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. सुख समृद्धि के लिए गोमती चक्र, काली हल्दी, एक सिक्का और कौड़ी लपेट का तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है. भगवान कुबेर के आगे दीप जलाएं, धन संबंधी बाधाएं दूर होंगी. मां लक्ष्मी की पूजा में खीर का भोग विशेषकर लगाएं.

PNCDESK

By pnc

Related Post