आरा,11 मई. कला किसी भी काल के लिए सशक्त माध्यम रहा है. जब अफवाहें अपना जड़ जमाना शुरू करती हैं तो कला ही एक ऐसा माध्यम है जो इन बुराई रूपी जड़ो को उखाड़ फेंकती है और समाज को सच्चा पथ दिखाती है. सोशल मीडिया पर पेंटिंग्स ने कुछ ऐसा ही रंग दिखाया है.
वर्तमान समय में जहां पूरा देश कोरोना वायरस से पीड़ित है वही एक और वायरस ने समाज में घर कर लिया है. यह वायरस है गलत अफवाह, जो covid-19 से भी तेजी से फैल रहा है. अफवाह रुपी यह वायरस सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत तेजी से फैल रहा है.
दरअसल यह अफवाह आरोग्य सेतु एप्प को लेकर है.
भारत सरकार ने भारतवासियों से covid-19 से बचने और जागरूकता के लिए आरोग्य सेतु अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने को कहा है. इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद ब्लूटूथ ऑन रखना पड़ता है. इस एप्प को लेकर अफवाह यह फैल रही है कि इसके ब्लूटूथ और जीपीएस ऑन रखने के कारण डाटा असुरक्षित है. हालांकि भारत सरकार ने इस संदर्भ में पहले ही बता दिया है कि किसी भी व्यक्ति के निजी जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा. बावजूद इसके यह अफवाह तेजी से फैल रहा है.
ऐसे बेतुके अफवाहों को रोकने के लिए भोजपुर जिला के नोडल अफसर डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी ने स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी दी है. भ्रांतियों को फैलने से रोकने के लिए एचडी जैन कॉलेज के स्वयंसेवक, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से पेंटिंग्स प्रतियोगिताओं का आयोजन कर आरोग्य सेतु डाउनलोड करवाया जा रहा हैं. सोशल मीडिया पर इस प्रतियोगिता के बाद बहुत सारे पेंटिंग्स मिले हैं जो लोगो को सकारात्मक सोचने के लिए काफी मददगार हुए हैं. साथ ही यह अपील भी कर रहे हैं कि जब तक भारत सरकार या आधिकारिक रूप से किसी सूचना का सत्यापन ना हो जाए उसे आगे न बढ़ाए.
इस अभियान में मुख्य रूप से पायल सिंह, सनोज चौधरी, अमित, आर्यन, रविशंकर सिंह, विवेक, रुचि, अमित सिंह गौतम, ज्योति, श्रेया, रूपा, अनुराग, निखिल, हरीश, सोनाली, प्रत्यक्षा, ज्योति, रजनीकांत, अंकुश, अरुण अन्य शामिल हैं.
PNC