कोरोना काल में अहम भूमिका निभाने वाली ये थी वो महिला योद्धा

By om prakash pandey Jan 19, 2021

एपिडेमियोलॉजिस्ट अपर्णा झा को लगा कोविड का टीका

आरा,19 जनवरी. कोविड महामारी के दौरान जब ज्यादातर चिकित्सक तथा चिकित्सा कर्मचारी तक कोविड के विषय में ठीक ठीक नहीं जान पाए थे उस वक्त से फ्रंट लाइन पर खड़े रहकर कोविड मरीजों की पहचान तथा उनके आइसोलेशन से लेकर इलाज की व्यवस्था में अहम किरदार निभाने वाली भोजपुर जिले की एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अपर्णा झा को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया. तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बारह बजे के आस-पास उन्हें टीका लगाया गया.




डाक्टर अपर्णा झा को ड्यूटी के दौरान कोविड संक्रमित पाया गया था. बिहार में उस वक्त स्थिति इतनी भयावह थी कि आइएएस तक को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही थी. लाखों जिलेवासियों को कोविड संक्रमण से बचाने वाली अपर्णा झा को बेहद चिंताजनक स्थिति में काफी संघर्ष के बाद बीएचयू में एडमिट कराया जा सका था. कई दिनों तक उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रहना पड़ा. पर अब जब उन्हें टीका लगने वाला है तो डॉक्टर झा काफी उत्साहित हैं। साथ ही उनके सहकर्मियों तथा शुभचिंतकों में प्रसन्नता है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post