गड़हनी में क्या हुआ गंगहर का?

By om prakash pandey Feb 4, 2018

फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे मैच में गंगहर की टीम  विजयी
गड़हनी, 3 फरवरी. भोजपुर जिले के गड़हनी राम दहिन मिश्र स्टेडियम में स्व० भीषण सिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आरा-बक्सर विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने फीता काट कर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का तीसरे मैच चरपोखरी बनाम गंगहर के बीच खेला गया,जिसमे गंगहर के टीम ने पेनाल्टी से एक गोल मार कर विजय हासिल किया. मैच बड़ा ही रोमांचक रहा. पहला गोल चरपोखरी की टीम से राहुल ने किया तो उसे विधान पार्षद व चरपोखरी थानाध्क्ष ने नगद पुरस्कार भी दिए.

मुख्य अतिथि राजद नेता निवास यादव ने अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया. उन्होंने दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में बहुत कमी हैं इस मैदान में जो कमी हैं उस कमी को मार्च बाद पूरी की जाएगी. मैच में राजद युवा नेता निवास यादव का विशेष योगदान रहा. इस प्रतियोगिता में 8 टीम शामिल हुई हैं. फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को होगी. रेफरी पवन ने अपनी बारीकी नजरो से फैसला दिया. लाइनमैन अजय सिंह व विशाल सिंह ने भूमिका निभाई. आज का मैच रोमांचक रहा दर्शक मैदान डटे नजर आए. आज का मैच बेरथ बनाम दक्षिणी एकौना जिसका उद्धाटन कर्ता पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष राजद बिजेन्द्र यादव होंगे. स्टेडियम में फ़ुटबॉल प्रेमी की संख्या हजारों में थी. वही सामाजिक कार्यकर्ता व बँगवा पंचायत समिति पति निर्मल यादव ने कहा कि बँगवा पंचायत में अवस्थित,




इस खेल का मैदान सौंदर्यीकरण जल्द से जल्द किया जाएगा. वही सीईओ कुन्दन लाल ने कहा कि स्टेडियम आने वाले रास्ते मे अतिक्रमण को जल्द ही साफ करवा दिया जाएगा,ताकि बच्चे आसानी से स्टेडियम पहुँच खेल का आनंद ले सके. इस प्रतियोगिता का देख-रेख गड़हनी फुटबॉल क्लब के द्वारा की जा रही हैं. इस मौके पर थाना थानाध्यक्ष कुँवर प्रसाद गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे. उपस्थित लोगों में प्रमोद गुप्ता, हरिशंकर सिंह, अधिवक्ता रतन मंडल,परवेज आलम, अनवर बाबू उर्फ टिका,रवि यादव,बच्चन प्रसाद,असलम, सजाद हैदर मीरे, अशीम कुमार राय उर्फ टुनटुन बाबा, मनोरंजन यादव,मेहीलाल यादव,यमुना प्रसाद,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post