फुलवारी शरीफ । त्यौहारी खुशियों का इंतज़ार जिस तन्मयता से बच्चे करते हैं शायद ही कोई और करता होगा. कोरोना महामारी को झेल रहे जीवन मे दुर्गा माता की शक्ति श्रद्धा भक्ति से भरपूर जीवन जीना और जिंदादिली से जीना हमे हमारे घर के बच्चे ही सिखलाते है. बच्चों की इसी जिंदादिली तथा उनकी त्योहारी खुशियां बरक़रार रहे इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डांडिया धमाल की प्रस्तुति ऑनलाइन हुई.
इस रंगारंग कार्यक्रम में डांडिया डांस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार और झारखंड और देश के विभिन्न जगहों से लगभग 50 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी ने रंग-बिरंगे कपड़ों में नवरात्रि के गानों पर जम कर मस्ती की. प्रतियोगिता दो ग्रुप में बाटी गयी . पहला ग्रुप सिंगल डांस प्रस्तुति तथा दूसरा ग्रुप फॅमिली डांस प्रस्तुति रहा .
चेयरपर्सन उषा कुमारी और मुख्य अतिथि ट्रस्ट की सचिव सरस्वती देवी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया. जज में अहमदाबाद से डॉ रश्मि देवदत्त , पटना से डॉ परिणीति सिन्हा तथा मुंबई से डॉ रेशमा पवार ने अपनी भूमिका निभायी. डांडिया नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पटना के शिशु विद्या मंदिर की बबली कुमारी ने जीता . वहीं दूसरे स्थान पर संत जोसफ कान्वेंट पटना की आशी बरनवाल और तीसरे स्थान पर विद्यामंदिर स्कूल वास्को गोवा से सार्थक नाइक तथा चौथे स्थान पर रयान इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम से भाविका रही .सभी विजेताओं को इ- प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.
अजीत