कुलपति से शिक्षक आहत बोले संघर्ष उनकी मजबूरी

समन्वय समिति ने यह भी निर्णय लिये कि संघ राजभवन को पत्र लिखकर मांग करेगा कि कुलपति को दोहरे प्रभार से मुक्त करने की करेगा मांग

आरा, 5 अक्टूबर. भकुटा-भकुस्टा-समन्वय समिति की बैठक पिछले दिनों विश्वविद्यालय स्थित भोजपुरी-भवन में हुई जिसकी अध्यक्षता डा.दिवाकर पाण्डेय एवं डा चंचल कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी शिक्षकों ने एक स्वर से यह स्वीकार किया कि अब लम्बे संघर्ष की जरूरत है. शिक्षक संघ की यह परम्परा रही है कि जब भी कोई नये कुलपति का आगमन होता है तो शिक्षक संघ चीजों को समझने के लिए उन्हें छह माह का समय देता है और संघर्ष का मार्ग छोड़कर सहयोग का मार्ग अपनाता है. वर्तमान शिक्षक संघ ने भी यही कार्य किया,पर कुलपति ने संघ की भावनाओं को नहीं समझा. उल्टे पंद्रह अगस्त और स्थापना दिवस जैसे अवसरों पर कटाक्ष करते हुए कहते पाए गए कि शिक्षकों से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है. शिक्षकों ने कहा कि हम सभी शिक्षक हर सार्थक कार्य में सहयोग करते रहते हैं,फिर भी कुलपति कटाक्ष करने से नहीं चूकते.





पंद्रह अगस्त और स्थापना दिवस के अवसर पर उनके द्वारा शिक्षकों पर असहयोग का आरोप लगाए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. शिक्षक संघ ने कहा कि कुलपति को यह ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षक उनके अधीनस्थ न होकर उनके सहकर्मी होते हैं.


समन्वय समिति ने यह निर्णय लिया कि कुलपति शिक्षक संघ की मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दे रहे हैं इसलिए अब संघ के पास संघर्ष का रास्ता चुनने के सिवा कोई मार्ग नहीं है और इसी को लेकर शिक्षक संघ ने मीटिंग कर यह रास्ता चुना.
शिक्षकों के प्रमोशन में अनावश्यक विलंब,सिनेट को भंग करने के बाद चुनाव न कराना,जांच रिपोर्टों को ठंडे बस्ते में डालना तथा शिक्षक संघ से समझौता वार्ता करके उसे टालते रहना विश्वविद्यालय प्रशासन की नियति हो गई है.


शिक्षक संघ ने छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए सप्ताह में छात्र अदालत लगाने एवं राजभवन के पत्र के आलोक में सभी अधिकारियों द्वारा सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने की मांग की. समन्वय समिति ने यह भी निर्णय लिये कि संघ राजभवन को पत्र लिखकर मांग करेगा कि कुलपति को दोहरे प्रभार से मुक्त किया जाय ताकि वे विश्वविद्यालय को पूरा समय दे सकें.

बैठक में डा. जमील अख्तर,शशि राय,आनंदभूषण पाण्डेय अरविंद कुमार,संजय चौबे,अमित कुमार भारती राय,खुशबू कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,अंकुर त्रिपाठी,नीरज कुमार वर्मा,नेयाज हुसैन आदि उपस्थित थे.

PNCB

दिवाकर पाण्डेय, अध्यक्ष, भकुस्टा

Related Post