कोइलवर. कोइलवर प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय, कुल्हड़िया का औचक निरिक्षण उप विकास आयुक्त, भोजपुर के द्वारा किया गया. जाँच के समय प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर एवं प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोइलवर उपस्थित थे. यह विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में चयनित है. इस विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार है, परन्तु अभी भी पठन पाठन पुराने जर्जर भवन में ही हो रहा है. पुराने विद्यालय भवन में लैब अवस्थित है, जिसका निरीक्षण किया गया. लैब में रौशनी की पर्याप्त व्यस्था नहीं थी. लैब का नया खरीदा हुआ सामान अभी बिखरा हुआ पाया गया.
बच्चों के द्वारा बताया गया कि अभी तक उन्हें रूटीन नही मिला है जबकि माह अप्रैल-मई में ही उनका नामांकन हुआ है. बच्चों के द्वारा बताया गया कि उनके लिये शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. वे खुले में शौच करते हैं. हालांकि छात्राओं के लिये शौचालय था, जो अत्यंत गन्दा था. इस सम्बन्ध में जवाब तलब करने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए. नवनिर्मित भवन बनकर तैयार है, पर नया भवन रहते हुए भी किन परिस्थितयों में जर्जर भवन में पढ़ाई करायी जाती है इसपर वे अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाए. इस सम्बन्ध प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर को निर्देश दिया गया कि वे सम्बन्धित प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर इन्हें निलंबित करेंगे तथा कार्य हित में इनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को प्रधानाध्यापक के रूप में प्रतिनियुक्त करेंगे.