21 जनवरी को क्षत्रिय सम्मान रैली ‘गया चलों का आगाज’




क्षत्रिय सम्मान समारोह हुआ आयोजित

पटना: श्री राजपूत करणी सेवा द्वारा कर्पूरी ठाकुर बैंक्विट हॉल में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन इसमें अश्वनी सिंह को बिहार प्रदेश अध्यक्ष, अमित सिंह उज्जैन के द्वारा मुख्य संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक कुंवर रोहित राजपूत ने की.इस मौके पर पूरे बिहार प्रदेश के लोगों ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज की साथ ही साथ 21 जनवरी क्षत्रिय सम्मान रैली गया चलों का आगाज किया गया. उसके बाद बिहार के तमाम ज़िले में ऐसी ही रैली का आयोजन किया जाएगा जिसके ज़रिए क्षत्रिय समाज अपनी शक्ति प्रदर्शन करते रहेगी. राजपूत करणी सेना हमेशा हर क्षेत्रों में आय दिन सम्मान समारोह का आयोजन करते आई है जिसमें विभिन्न विभूतियों कों सम्मानित किया जा चुका हैं जिसमे शिक्षक वर्ग, समाजसेवी,मीडिया वर्ग ,खेल जगत, विधि प्रकोस्ट,व्यावसायिक वर्ग, चिकित्सक क्षेत्र के दिगाज़ो को सम्मानित किया गया हैं.

पुष्पेन्द्र सिंह सम्मानित करते हुए

.श्री राजपूत करणी सेना हमेशा से समाज के हर तबकों से आने वाले लोगो को मदद करते आई है. मुख्य रूप से 8 अक्टूबर पटना क्षत्रिय सम्मान रैली का सफल आयोजन करने में कई विभूतियों जिसमें पत्रकार बंधु और कई समाजसेवियों को किया गया सम्मानित जिसमें मुख्य रूप से शशिकांत सिंह(उपाध्यक्ष),अमित सिंह मुखिया(कार्यसमिति अध्यक्ष),अभिषेक चौहान(संगठन मंत्री),अनुराग राठौड़(उपाध्यक्ष),पुष्पेंद्र सिंह(संरक्षक),हिमांशु हरि(महामंत्री क्रीड़ा प्रकोष्ठ),अजय सिंह(संरक्षक),प्रतिमाकांत सिंह(संयोजक महिला प्रकोष्ट),जीवेश सिंह(मार्गदर्शन मंडल),ज्ञानेद्र सिंह,विशाल राणा,आदित्य राणा,अविनाश सिंह,सात्विक सिंह, प्रियांशु सरकार,अमित सिंह नरगी,गौरव राजपूत,राणा ब्रजेश सिंह,चंदन सिंह,भोलू सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय विभूतियों को सम्मानित किया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post