15 अगस्त को पटना के राजेन्द्र नगर में अधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित हेल्थकेयर और डायग्नोस्टिक सेन्टर का उद्घाटन हुआ. मशहूर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ केपी सिन्हा के नाम पर खुले इस सेन्टर का शुभारंभ राजधानी के प्रख्यात सर्जन डॉ नरेन्द्र प्रसाद और डॉ मंजूगीता मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया.
सुनील कुमार ने बताया कि इस मौके पर डॉ बृज, डॉ विमल मुकेश, डॉ सुमन, डॉ शालिनी सिन्हा,डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव , डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ संजय, डॉ आलोक और एएसपी राकेश दुबे, वृषांक, वृतिका, बी बी वर्मा भी उपस्थित थे.