कोइलवर/भोजपुर
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कोइलवर के काजी वहीद अशरफ मध्य विद्यालय टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को भी टीकाकरण किया गया. इस दौरान सुबह से ही महिलाओं व परुषों की भीड़ इकट्ठी हो गई. टीकाकरण के तहत पटना जिला युवा भाजपा जिलाध्यक्ष अर्पित कुमार दिवाकर ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद जिलाध्यक्ष दिवाकर ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए यह आवश्यक है कि सावधानी बरती जाए.
उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में टीकाकरण लगातार कराया जा रहा है. कोरोनारोधी टीका पूरी तरह सुरक्षित है. किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. यह टीका बाकी टीकों की तरह ही जनरल वैक्सीन है. हमने खुद वैक्सीन लगवाया है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा. अतः सभी लोग सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कोरोना का टीका लें ताकि हम सभी कोरोना से जंग जीत सकें. साथ ही कहा कि टीका लेने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें व मास्क का हमेशा प्रयोग करें.
आमोद