मिसाल बनेगा कोइलवर का सुरौधा टोक

By Amit Verma Nov 13, 2017 #koilwar #misal

टोक के लोगों ने शराब नहीं बेचने और न ही पीने का लिया संकल्प

थाना क्षेत्र के सुरौधा टोंक के निवासियों ने आज ऐतिहासिक फैसला लेते हुए अपने गांव समेत पूरे इलाके में शराबबंदी को समर्थन करते हुए ना पियेंगे ना पिलायेंगे, ना बेचेंगे ना बनाएंगे का शपथ लिया. कभी अवैध महुआ शराब के निर्माण और व्यवसाय के लिए पूरे जिले में बदनाम सुरौधा टोंक के ग्रामीणों ने पूरे गांव में शराब बनाने, शराब बेचने और पीने का बहिष्कार कर दिया है. ऐसा संभव हो पाया है कोइलवर के तेज़तर्रार थानाध्यक्ष पंकज सैनी के अथक प्रयासों की बदौलत. लोगों की माने तो श्री सैनी अपराध नियंत्रण ऑफिसर के लिए भी मशहूर हैं. मालूम हो कि सोन नद के बीचोबीच स्थित सुरौधा टोंक कोइलवर और पटना जिले के मध्य में स्थित है और कोइलवर थानांतर्गत नगर पंचायत कोइलवर के अधीन आता है जो महुआ शराब निर्माण के लिए इलाका में बदनाम है. लोगों ने आज शराब कारोबार से दूर रखने की घोषणा कर इतिहास रच दिया. सभी ग्रामीण इसके लिए थानाध्यक्ष श्री सैनी का भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे थे.




पूर्ण रूप से अविकसित यह इलाका जिले समेत निकटवर्ती जिले में महुआ शराब के निर्माण व व्यवसाय  के लिए कुख्यात था । सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद यहाँ यह व्यव्साय पूर्व की भांति फलफूल रहा था,लेकिन किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने इसे बंद कराने की पहल नहीं की. लेकिन थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने पहली बार इस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो महीने के अंदर लगभग 60 हजार लीटर,अवैध निर्मित व अर्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट कर शराब कारोबारियों की कमर तोड़ दी,साथ ही कई कारोबारियों पर मुकदमा कर उन्हें जेल पहुंचा दिया. बार बार छापेमारी के बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ वार्ता कर शराब का व्यवसाय छोड़ समाज के मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की .

थानाध्यक्ष ने बार बार ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें शराबबंदी के लिए राजी कर लिया. जिसके क्रम में आज सुरौधा टोंक पर आज पुलिस पब्लिक मैत्री सभा का आयोजन किया गया. थाना प्रभारी पंकज सैनी ने कहा कि नशा एक बुरी आदत है. नशे के कारण युवा पीढ़ी गलत संगत में पड़ती जा रही है. घर-परिवार,समाज से रिश्ते-नाते टूट जाते हैं. नशे से शरीर एवं दिमाग दोनों खोखले हो जाते हैं। अगर आज हम जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी. नगर पंचायत के पूर्व पार्षद मिथलेश राय ने शराब से तौबा करने हेतु लोगों से कहा कि पुलिस आपके घर जाती है. दरवाजा खटखटाती है. चोरों की तरह भागते हैं. उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं वृद्धा, विधवा पेंशन व शौचालय का लाभ दिलाने के साथ ही गांव में नाली, सड़क, शुद्ध पानी एवं दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस ने गांव में शराब न बनाने व शराब का सेवन न करने की ग्रामीणों को शपथ दिलाई . सभा में ग्रामीणों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं ,रोज़ी रोजगार की समस्या,बिजली,पानी,शिक्षा समेत कई मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की गई. बैठक में थानाध्यक्ष समेत मिथलेश कुमार,नज़मुल होदा, बिरेन्द्र समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थे.

 

कोइलवर से आमोद कुमार

Related Post