भोजपुर के कोइलवर में प्रतिदिन जाम से त्रस्त और परेशान हो प्रशासन ने कोइलवर चौक, बबुरा मोड़ की पास की सड़क से दुकानों को हटा अतिक्रमण मुक्त कराया गया. कोइलवर में रोज रोज महाजाम को लेकर प्रशासन ने कोइलवर-छपरा पथ पर कोइलवर चौक से शहीद चौक की सड़क के दोनों किनारे लगने वाली दुकानों को हटा अतिक्रमण मुक्त कराया.
अंचलाधिकारी मृत्यंजय कुमार, थानाध्यक्ष पंकज सैनी के साथ साथ जिला से बुलाये गए भारी संख्या में पुलिस कोइलवर पहुँच सड़क के किनारे लगे अस्थायी दुकानों को हटाया. प्रशासन द्वारा बिना सूचना के अतिक्रमण हटाये जाने पर दुकानदारों में खासी नाराजगी थी. दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार को अचानक पुलिस पहुँच अतिक्रमण हटाने लगी. जबकि इसके लिये कोई सूचना नहीं दी गयी थी. अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोइलवर चौक व शहीद कपिलदेव चौक पर कई अस्थायी दुकान बनाये गए थे जिन्हें हटाया गया है.
अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर स्थानीय निवासी प्रेम कुमार, पूर्व पार्षद मिथलेश राय, वकील राइन, भुलेटन चौरसिया का कहना है कि आरा-छपरा पुल को चालू करने से पहले सड़क का कार्य पूरा कर लेना था.
अधूरे पड़े सड़क कार्य को पूरा न कर प्रशासन कोइलवर नगर अंतर्गत पड़ने वाले सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर रहा है. जिससे कई गरीब की रोजी-रोटी छीन जाएगी. कितने गरीब के घर चूल्हा नहीं जुटेगा और खाने को लाले पड़ जायेंगे. ऐसे में जहाँ अतिक्रमण से याता-यात में बाधा हो रही है वहां मुक्त करवायें, जिससे स्थानीय फुट-पाथी दुकानदारों का रोजी-रोटी ना छिने.
कोइलवर से आमोद कुमार