कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार)| कोईलवर प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं निजी विद्यालयों में 73 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के द्वारा कई तरह की प्रतियोगीताओं का भी आयोजन किया गया.
स्वतंत्रता दिवस के पावन पवित्र अवसर पर मध्य विद्यालय काजीचक के प्रधानाध्यापक लालदेव वर्मा, म.वि. पचैना बाजार में रमेश कुमार राम, म.वि.महम्मदपुर में इन्द्रमोहन, म.वि.कुलहड़िया में डा. राजेन्द्र प्रसाद, बालिका कुलहड़िया, मोईनुल्लाह, म.वि.सकड्डी में सुधीर सिंह, म.वि.भदवर में राजेश कुमार, म.वि. गीधा में अरुण कुमार, म.वि.खनगांव में फूल मुहम्मद, कन्या म.वि.चांदी में राम तपस्या राय, म.वि.धनडीहा में विनय कुमार, म.वि.नया हरिपुर में संजीव कुमार गंभीर, म.वि.नया हरिपुर में विष्णु कुमार सहित सभा विद्यालय के प्रधान के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
इसी क्रम में मध्य विद्यालय काजीचक में विद्यालय के शिक्षक राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ के कुशल निर्देशन में छात्र-छात्राओं के द्वारा भाषण, गीत, कविता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने उन्मुक्त रुप से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के हाथों एक कौपी और साथ में एक कलम देकर पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. बाल संसद के पुष्पा, विजेता, रुखसार, दीपा, सोनम, सुरेंद्र, सहित, आशा, प्रिति, ज्योति, अरबाज, सहाना, अलिसा,रुमी गुड्डी, विक्की, रजनी, राखी, मनीषा ने उत्सुकता के साथ भाग लिया. सभी शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा.