कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | कोइलवर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कुर्सी बचाने में पूरी तरह से सफल रहे. जी हां कोइलवर नगर पार्षद विनोद कुमार फिर से कुर्सी पर काबिज हो गए हैं. नगर पंचायत कोईलवर के मुख्य पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. मुख्य पार्षद को हटाने के लिए 8 वोट की जरूरत थी लेकिन विपक्ष में 6 ही वोट पड़े जिस कारण बिहार नगरपालिका अधिनियम 25 के उपधारा 4 के तहत मुख्य पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. मालूम हो कि नगर पंचायत कोइलवर में 14 पार्षद है. नगर पंचायत कोईलवर के मुख्य पार्षद विनोद कुमार सदन में बहुमत पेश किया. मालूम हो नगर पंचायत मुख्य पार्षद विनोद कुमार पर आधा दर्जन पार्षदों ने उनके कार्य से अंसन्तुष्ट होकर अविश्वास लाया था. जिसको लेकर 18 जून को बैठक अयोजियत की गई थी. लेकिन उक्त तिथि को बिहार नगर पालिका अधिनियम 50 के प्रावधान के तहत कोरम के अभाव मे बैठक को स्थगित कर 22 जून को पुनः बैठक के लिए तिथि का निर्धारण किया गया था. जिसे लेकर नगर कार्यालय के सेंटर हॉल में मुख्य पार्षद आज बहुमत पेश किया. इस मामले पर राजनीतिक से जुड़े लोगों की राय माने तो मुख्य पार्षद अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. 6 के मुकाबले 8 वोट मिला. इधर मुख्य पार्षद विनोद कुमार के विश्वास मत प्राप्त कर दुबारा कुर्सी पर काबिज होते ही समर्थकों ने बधाई दी.