Breaking

शराब मामले में पुलिस ने की बड़ी कारवाई

By Nikhil Jul 22, 2019 #koilwar #PATNA NOW

दर्जनों शराब भठ्ठी को किया नष्ट
40 लीटर महुआ शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | पुलिस ने अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के सुरौधा टोक के पास सोन तट के किनारे लगभग दर्जनों शराब भठ्ठी को किया ध्वस्त. कोइलवर पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से चलाए जा रहे दर्जनों शराब भट्टी को ध्वस्त किया. साथ ही कई क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया है. शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने बताया कि रविवार को छापेमारी के दौरान शराब बनाने के कई उपकरण तथा दर्जनों बड़ा ड्राम, सेनेटरी टंकी आदि को नष्ट कर दिया गया.

छापामारी अभियान के दौरान शराब से जुड़े दो कारोबारी को भी पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रभारी रणजीत कुमार ने बताया कि उत्पल यादव व शंकर चौधरी दोनों को कोइलवर के बबुरबानी घाट से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.




By Nikhil

Related Post