कोइलवर (आमोद कुमार) | नगर पंचायत कोइलवर के वार्ड 11,12,13 और 14 की जनता ने आज कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत कोइलवर, से संपर्क कर नगर के पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा इसके समाधान के लिए अविलंब करवाई की मांग की गई. जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है यहां पेयजल संकट गहराता जा रहा है इस संदर्भ में ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन देते हुवे समाधान के लिए बंद पड़े चापाकल को चालू कराने, वार्ड स्तरीय नल जल आपूर्ति को अविलंब चालू करने और इस दौरान टैंकर से पानी पहुंचाने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर जिलाधिकारी महोदय के पास अपनी बात रखने और समाधान नहीं होने पर सड़क पर उतरने की बात कही गई. शिकायतकर्ताओं में उपेन्द्र तिवारी, कश्मीरा देवी, शांति कुंवर, अशोक कुमार, श्याम प्रकाश सहित लगभग 50 लोग
शामिल थे. हालाकि कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान अविलंब कर दिया जाएगा.