भोजपुर (आमोद कुमार की रिपोर्ट) | रविवार को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाने की धूम रही. जिसको लेकर पूरा बिहार भी 71वां गणतंत्र दिवस के उल्लास में डूब गया है. भोजपुर के कोइलवर नगर पंचायत में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. यहां नगर अध्यक्ष बिनोद कुमार ने तिरंगा फहराया, साथ ही इनकी अध्यक्षता में नगर वासी भी राष्ट्रीय झंडा को सलामी दिया.
वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखण्ड कार्यालय में प्रमुख अनिता देवी, इंस्पेक्टर कार्यालय में एनकेपी सिंह, कोईलवर थाना में ब्रजेश कुमार, उच्चतर विद्यालय कोईलवर में सतेंद्र प्रसाद सिंह, शहीद कपिलदेव स्मारक पर रमेश राम, पीएचसी कोईलवर में डॉ नवीन कुमार, सीआरपीएफ 47 वी वाहिनी में कमांडेंट भूपेश यादव, आरपीपीएस में निदेशक रविकांत राय, सोनभद्रा स्कूल में संजय शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, बीआरसी में मुहम्मद मुश्ताक, कन्या विद्यालय बहियारा में सतेंद्र प्रसाद शाही, सकडडी मुखिया श्वेता सिंह, धनडीहा में संजय सिंह, भदवर में मुखिया चन्द्रकिशोर राय, नरवीरपुर में रामदास साव, कुल्हड़िया में सुरेंद्र यादव, बिरमपुर में लालती देवी, चंदा में मुखिया अखिलेश कुमार समेत सभी सरकारी व निजी विद्यालय व कार्यालयों में झंडा तोलन किया गया. इस मौके पर RPPS विद्यालयों के बच्चो ने प्रभात फेरी निकाली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया.