दस हजार रोगियों का हुआ फ्री चेकअप और उपचार

मेगा हेल्थ कैम्प में हजारों रोगियों का किया गया परीक्षण




CRPF की 47 वीं वाहनी के 49 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भोजपुर स्थित CRPF मुख्यालय कोइलवर में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दस हजार रोगियों का निःशुल्क उपचार एवं दवाई वितरित किया गया. रविवार को कोइलवर के मानसिक आरोग्यशाला के पास स्थित CRPF 47 वीं मुख्यालय मे निःशुल्क मेगा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे कई कुशल व् ख्याति प्राप्त चिकित्सकों द्वारा रोगियों का परीक्षण, पैथालाजी जाॅचों के साथ निःशुल्क परामर्श दिया गया.


कैम्प का उद्घाटन वाहिनी के कमांडेंट भूपेश यादव, डॉ विजय शंकर सिन्हा, डॉ सहजानन्द प्रसाद सिंह, बैंक ऑफ़ इंडिया के जोनल मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कमांडेंट यादव ने मेगा हेल्थ कैम्प के उद्घाटन के अवसर पर सभी सहभागियों का हार्दिक आभार प्रकट किया एवं उम्मीद जताई के ऐसे आयोजन भविष्य में भी हम सब मिलकर करते रहेंगे. साथ ही कहा कि हमारा प्रयास सदैव समाज के गरीब लोगों को समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा की सुविधायें मिलती रहे इसलिए वर्ष में एक बार अवश्य ऐसे शिविर आयोजित किये जायेंगे . इस शिविर में वाहिनी के द्वितीय कमान पदाधिकारी विनोद रावत, डिप्टी कमांडेंट अरविंद ठाकुर, प्रेमकांत चौबे, एसएम  नीरज सिंह व बल के सभी जवानों एवं कार्मिकों का बहुत ही अहम योगदान रहा . जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इस शिविर के लिए तैयारी की.


चिकित्सा शिविर में 47 वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के यूनिट हॉस्पिटल, पारस हॉस्पिटल पटना, रुबन हॉस्पिटल पटना, उदयन हॉस्पिटल, साईं नेत्रालय, महावीर कैंसर संस्थान, पटना, सदर हॉस्पिटल आरा सहित कोइलवर पीएचसी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा. शिविर में दो रक्तदान काउंटर बनाये गए थे जिसमें 50 जवानों ने अपना रक्तदान किया .

प्रख्यात चिकित्सक ने मरीजों को देखा

शिविर को सफल बनाने में जयप्रकाश जी लायंस क्लब आरा, डॉक्टर( कैप्टन) विजय शंकर सिंह, डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉक्टर एस बी शांति सिंह, श्री श्रेयांश जैन माउंट लिट्रा स्कूल आरा, श्री यज्ञ नारायण तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर के एन सिन्हा, डॉ मदन मोहन द्विवेदी, डॉ कुमार आशीषएवं डॉ विजय कुमार ,डॉक्टर श्याम बिहारी मिश्र, कोइलवर पीएचसी के प्रभारी डॉ उमेश कुमार व् उनकी टीम तथा लायंस क्लब आरा माउंट लिट्रा स्कूल,आरा का योगदान सराहनीय रहा.

कोईलवर के ऐतिहासिक धरती पर एक साथ इतनी सारी सुविधाएं लेकर आना निश्चित ही 47 वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, लायंस क्लब आरा एवं माउंट लिट्रा  स्कूल आरा के अथक परिश्रम एवं सराहनीय योगदान को दर्शाता है. कमांडेंट श्री यादव की मानें तो लगभग 10 हजार लोगों ने इस शिविर में अपना चिकित्सा करवाया. चिकित्सा शिविर में लगभग सभी विधाओं के चिकित्सक अपने आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ मौजूद थे. हड्डी, चर्म रोग, यूरो, न्यूरो, गेस्ट्रो, पेट, दांत, हृदय रोग, नेत्र चिकित्सा, आंख नाक कान गला, आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. अमूमन ऐसी सुविधाओ व चिकित्सा जांच के लिए पटना और अन्य बड़े शहरों में ग्रामीण एवं गरीब रोगियों को जाना पड़ता है जो उनके लिए बहुत ही मुश्किल होता है.

 

कोइलवर/भोजपुर से आमोद कुमार

By dnv md

Related Post