दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई . इसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ सुलेखा कुमारी व सीओ मृत्युंजय कुमार ने की . उन्होंने कहा कि इस बार भी कोइलवर में विजयादशमी व मुहर्रम त्योहार एक साथ होने के कारण आपसी सौहार्द और भाईचारा का माहौल बना कर रखें .
विधि-व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन अपनी ओर से कोई भी कोताही नहीं बरतेगा . उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में सबसे जरूरी है सुरक्षा से जुड़ी सावधानियां बरतने की . इसमें आग लगने की घटना से निपटने के लिए आयोजकों को गंभीर रहना उनकी जिम्मेदारी होगी . इस दौरान बैठक में बाजार व सड़कों पर पसरी गंदगी का मुद्दा छाया रहा . गंदगी को देखते हुए थानाध्यक्ष ने कोइलवर नगर पंचायत के पदाधिकारी व अध्यक्ष से बात चीत की .
मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पूजा व मुहर्रम में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रहेगा , ध्वनि विस्तारक यंत्र का आवाज 80 डेसमल से कम होनी चाहिए . साथ ही कहा कि हर समिति में वेलेंट्रीयल की ड्यूटी सरकारी कर्मी के साथ शिफ्ट वाइज करना होगा . हर वेलेंट्रीयल को सरकारी स्तर पर एक पहचान पत्र दिया जाएगा . साथ ही बताया कि हर पूजा पंडाल में सीसी कैमरा रहेगा .
कोइलवर थानेदार पंकज सैनी ने बताया कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम में हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी . उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को प्रतिमा स्थापना सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए अनुमति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लेना होगा . इस अवसर पर नगर के पार्षद राजू यादव, कुमार पासवान, मुखिया अखिलेश कुमार, अर्जुन सिंह, सहित शिव कुमार यादव उर्फ शिकु यादव, राज कुमार साव, हैदर अली खान, मुनीर आलम व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .
कोइलवर से आमोद कुमार