दुर्गा पूजा के सातवें दिन सभी पंडालों व मंदिरों में मां दुर्गा के पट खोल दिए गए. पट खुलते ही माता के दर्शन को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . भोजपुर के कोइलवर में पूरा नगर भक्तों की भीड़ से पटा रहा . शाम होते ही रंग-बिरंगे प्रकाश पूंज से पूजा पंडाल के अलावा माता की प्रतिमा का स्वरूप निखरने लगा है.
मुस्लिम भाइयों का इमामबाड़ा व हिन्दू भाइयों का दुर्गा मन्दिर लगभग एक जगह है . आपसी भाई-चारा व साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल पेश करती है यह संस्था . माँ दुर्गा की प्रतिमा अपने-आप में लोगों को आकर्षित कर रही है .
आजाद कला मन्दिर में मां दुर्गा की बनी प्रतिमा इस बार नए स्वरूप दिख रही है .
स्टेशन रोड में नवोदय दुर्गा पूजा समिति द्वारा निर्मित माँ दुर्गा का प्रतिमा व विशाल पंडाल आकर्षण का केन्द्र बनी है .
वहीं सरस्वती कला केन्द्र में आकर्षक साज-सज्जा व भब्य दुर्गा पूजन की व्यवस्था लोगों के लिए आकर्षण बना . जनता ड्रामेटिक एसोसिएशन (बाजार मुहल्ला) की अपनी एक अलग पहचान है.
प्रखण्ड के कायम नगर में भी माँ दुर्गा की प्रतिमा तथा भव्य विशाल पंडाल लोगों के लिए आकर्षक का केन्द्र बना . पूरा प्रखण्ड सहित नगर पूजा पंडालों के आकर्षण व भक्तिमय गीतों से गुंजयमान रहा . अब पूजन के तीन दिन ही शेष रह गये हैं . भक्तगण इन तीन दिनों में पूरी तरह से मां को समर्पित करना चाहते हैं . सभी पूजा पंडालों के पास दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती रही .
कोइलवर से आमोद कुमार