‘वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है’

By dnv md Jun 26, 2023 #blood donation #koilwar

कोइलवर/भोजपुर।। जमालपुर निवासी अमित सिंह भुटाली ने एक नया आयाम लिखा है. इनका कहना है कि रक्तदान महादान होता है… धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है. फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें. हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है.

अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं. समाजसेवी अमित सिंह भूटाली अपने गांव से 20 किमी की दूरी तय कर रक्तवीर रक्तदान करने अपने गांव जमालपुर से जिला मुख्यालय आरा पहुंचा. पहली बार यह रियल हीरो रक्तदान करने नहीं पहुंचा है बल्कि पांचवीं बार सूचना मिलने पर वह रक्तदान करने पहुंचा है. इस रक्तवीर को मरीज के परिजनों ने आने जाने का खर्च तथा अन्य खर्च देने आग्रह किया लेकिन उसने विनम्रता से इंकार करते कहा आने जाने में काेई खर्च हुआ ही नहीं. मैंने तो अपना कर्तव्य का पालन किया है. बस आपके बच्चे की जान बच जाए. वही हमारे लिए सबकुछ है. कोइलवर प्रखंड के जमालपुर निवासी युवक समाजसेवी अमित सिंह भूटाली अपने एक मित्र के आग्रह पर पांचवी बार रक्तदान करने जिला मुख्यालय के रेड क्रॉस पहुंचा. जगदीश पुर के धंगाई निवासी विशाल सिंह को बी पाजीटिव ब्लड की जरूरत थी. अपने मित्र की सूचना मिलने पर समाजसेवी भूटाली सिंह अपने गांव जमालपुर से 20 किमी की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आरा के रेड क्रॉस पहुंचा और मरीज को रक्त दिया.




Amod

By dnv md

Related Post