बालू नहीं मिलने से परेशान होकर आखिरकार लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बुधवार को आरा पटना मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर विरोध प्रकट करना शुरु कर दिया. स्थआनीय लोगों ने बीच सड़क पर अगजनी कर विरोध प्रकट किया. सड़क पर टायर भी जलाया गया. सड़क जाम कर रहे आम लोग एवं मजदूरों का कहना है कि बालू के बिना घर बनाने का काम रुका हुआ है. मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है और दुकानदारों को खरीदार नहीं मिल रहा है. पेट पर आफत पड़ गया है और भूखे मरने की नौबत तक आ गई है.
सड़क जाम की वजह से आरा पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. बालू मजदूरों, आम जनता, दुकानदारों का कहना था कि यदि बालू उत्खनन का कार्य चालू नहीं किया जाता लोगों को आसानी से बालू नहीं मिलता है तो भूखे मरने की नौबत आ जाती है. यह जानते हुए भी इस बार भी ऐसा ही किया गया यदि तत्काल बालू मिलना शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा. आपको बता दे प्रतिबंध की वजह से पिछले महीने से ही आम जनता को बालू की उपलब्धता नही हो पा रही है.
कोइलवर से आमोद कुमार