पटना । बिहार झारखण्ड के मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त के.सी. घुमरिया ने कहा है की बिहार और झारखण्ड की कई कम्पनियाँ और सरकारी प्रतिष्ठान आयकर में टीडीएस की प्रक्रिया का सही रूप से पालन नहीं कर रही हैं जिसके कारन भी बिहार से आयकर रिटर्न कम दाखिल हो रहा है.
आज पटना में टीडीएस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यशाला के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा की बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान, निजी क्लिनिक और अन्य प्रतिष्ठान इस प्रक्रिया को नहीं अपना रहे हैं जबकि ये सभी इस दायरे में आते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड के कुल 46 व्यावसायिक व सरकारी प्रतिष्ठान पर विभाग कार्यवाई करेगा.
उन्होंने करदाताओं से समय पर टैक्स देने की अपील करते हुए कहा की आज के इस डिजिटल युग में आप की हर लेन देन पर विभाग की नज़र होती है और कोई इससे बच नहीं सकता इसलिए सही समय पर सही कर का भुगतान करें.
प्रेस कांफ्रेंस में बोलते के.सी. घुमारिया, मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त, इनकम टैक्स, बिहार झारखण्ड
(ब्यूरो रिपोर्ट)