दिल्ली समेत उत्तर भारत में कोहरे से कोहराम

By pnc Dec 1, 2016

ऐसा लगा लग रहा है की लोगों की रफ़्तार थम सी गई है .दो दिनों से राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत  उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से चारों तरफ धुंध है .इस कारण कई फ्लाईट भी उड़ान नहीं भर पा  रही है और  कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं . 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और बीस घरेलू उड़ानें घने कोहरे के कारण लेट हुईं हैं जबकि 1 उड़ान रद्द भी की गई है. इस कोहरे के बारे में मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी लेकिन रेलवे के लिए इस भविष्यवाणी का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया.जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है .कोहरे के चलते राजधानी दिल्ली से चलने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस, ब्रह्म्पुत्र मेल, वैशाली एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, पूर्वी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एकस्प्रेस, मगध एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत कुल 40 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलम्ब से चल रही है.

 




fog delhi1_1448967927 kohra-train

 

 

By pnc

Related Post