चुनाव बाद बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर
पटना।। बिहार में कई आइएएस अधिकारियों को इधर से इधर किया गया है. दो जिलों के डीएम भी बदले गए हैं. बहुचर्चित आइएएस अधिकारी के के पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वे फिलहाल 30 जून तक उपार्जित अवकाश पर हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं डॉ एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.
अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. समाज कल्याण विभाग के निर्देशक राजकुमार को फिर से भोजपुर का डीएम बनाया गया है. वहीं आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का डीएम बनाया गया है. भोजपुर डीएम महेंद्र कुमार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का एमडी बनाया गया है. प्रशांत कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है.
pncb