शताब्दी समारोह को सफल बनाने को ले बैठक आयोजित
गड़हनी. प्रखंड के गड़हनी पुरानी बाजार अवस्थित सरपंच लव कुमार के आवास पर अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के गड़हनी प्रखंड इकाई का एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बिहार प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर गुप्ता एवं संचालन गड़हनी सरपंच लव कुमार प्रसाद ने किया.
बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 30 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित शताब्दी समारोह को सफल बनाना हम सभी का कर्तब्य है. उन्होंने रौनियार समाज को भी सरकार से अतिपिछड़ा में शामिल करने की अपील की. साथ ही इसके लिए सभी को अग्रसर होने के लिए भी प्रोत्साहित किया. इस मौके पर उपस्थित रौनियार समुदाय के लोगो ने एक स्वर में शताब्दी समारोह को सफल बनाने का निर्णय लिया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर गुप्ता,युवा विन्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल आनन्द,राजू गुप्ता,दीपक ,संतन,पूर्व मुखिया बागर भरत बाबू, विश्वनाथ गुप्ता,संतोष गुप्ता,शंकर गुप्ता,मुन्ना गुप्ता,सोनू गुप्ता,लालमोहन साह,दिनेश गुप्ता,शिव शंकर गुप्ता के अलावे गडहनी के सैकड़ों रौनियार बंधु शामिल हुए.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट