छात्र चुनाव में मात्र 17% ही पड़े वोट, उम्मीदवारों के भाग्य का खुलेगा आज पिटारा
दम वाला नही वोट वाला मरेगा बाजी
आरा, 19 फरवरी. छात्र संघ चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से विभिन्न छात्र संगठनों और छात्रों का इंतजार रविवार को खत्म हुआ और वोट डालने के लिए विभिन्न कॉलेजो में छात्रों ने अपने चहेते उमीदवारों को वोट डाला. SB कॉलेज में वोटिंग 30 मिनट देर से हुआ जिसको लेकर छात्रों ने हंगामा भी किया. लेकिन वोटिंग चालू होते ही स्थिति सामान्य हो गयी. छात्र संघ चुनाव में वोटरों की भीड़ तो काफी दिखाई दी.
भीड़ के हिसाब से लग रहा था कि वोटिंग का परसेंटेंज 50 से ऊपर जाएगा,लेकिन वोटिंग समाप्ति के बाद जो आंकड़े आये उसने सबको हैरान कर दिया. कुल मिलाकर 17.5% ही मतदान हुआ. पहली बार हो रहे छात्र चुनाव में वोट डालने के मामले में सबसे जागरूक और अव्वल रहे B.Ed के छात्र, जिन्होंने 85% मतदान किया.
वही इस मामले में सबसे पीछे महंत महादेवानंद महिला कॉलेज की छात्राएं रहीं. महिला कॉलेज में मात्र 9.93% ही मतदान हुआ. विवि के अधीन सभी कॉलेजों को मिला कर लगभग आर्ट्स में 17.11% छात्र-छात्राओं ने ही मतदान किया. वहीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के साइंस में 17.40 % वोट पड़े. वही महाराजा लॉ कॉलेज में भी वोटिंग का प्रतिशत ठीक-ठाक रहा. यहां 31.58% मतदान डाले गए. कुल मिलाकर छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
सोमवार को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. पहली बार होने वाले इस चुनाव के नियम कानून को नही जानना मतदान प्रतिशत में कमी आंका जा रहा है. फिर भी छात्र संघटन से जुड़े छात्र नेताओं के अनुसार उनकी उम्मीद से ज्यादा प्रतिशत मतदान पड़े हैं. छात्र उम्मीदवारों के अनुसार 10 प्रतिशत ही मतदान होने का उनका अनुमान था. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन से उम्मीदवार अपने संगठन और समर्थकों का विश्वास रख पाते है, क्योंकि दावे तो सबके जोरदार हैं लेकिन दावों में कितना दम है यह उनके हिस्से में पड़े वोट ही बताएगा. क्योंकि इस मैदान में दम वाला दावेदार नही बल्कि वोट वाला दावेदार ही जीतेगा. रात भर जीत और हार के बीच अन्तर्द्वन्द में नींद भी करवटें बदल सुबह का इंतजार करेंगी.
आरा से ओ पी पांडेय और सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट