महँगाई के खिलाफ किसने फूँका pM का पुतला?

By om prakash pandey Feb 25, 2021 #BHOJPUR #Cpiml

आरा. बुधवार को पेट्रोल, डीजल और गैस मूल्य में वृद्धि से देश में बढ़ रहे महंगाई के खिलाफ भाकपा माले के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के आह्वान पर भाकपा माले,आरा ने शहर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले के साथ एक जुलूस श्रीटोला आरा कार्यालय पर निकला. जुलूस के दौरान पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि को वापस लो, “बहुत हुई महंगाई की मार गद्दी छोड़ो मोदी सरकार, पेट्रोल हुआ100 के पार, शर्म करो मोदी सरकार.” जैसे कई नारों से शहर गुजमान रहा।.

भारत सरकार के नवरत्न कंपनी, सरकारी बैंको का निजीकरण बंद करो, बैंकों को बेचना बंद करो का नारा लगाते हुए आरा चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया. इस सभा के अध्यक्षता अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी वार्ड पार्षद आरा नगर निगम ने किया. सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन समर्थित आरा लोकसभा से भाकपा माले प्रत्याशी कॉमरेड राजू यादव ने कहा कि छोटे देश नेपाल में ₹65 और डीजल ₹50 बिक रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई फिर भी देश के अंदर मोदी सरकार पेट्रोल डीजल गैसों में मूल विधि कितना जन विरोधी करवाई है. छात्र आइसा के बिहार के सचिव शब्बीर कुमार सभा को संबोधित करते हुए देश में महंगाई पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने पेट्रोल-डीजल व गैस में मूल्य वृद्धि को मोदी सरकार का जनविरोधी करवाई बताया. माले ने कहा कि जब तक इसको समाप्त नहीं किया जाएगा इसके खिलाफ संघर्ष चलता रहेगा. सभा के सम्बोधन के बाद माले ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।




पुतला दहन माले के नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया. इस अवसर पर भाकपा माले नेता विजय ओझा, रामानुज, अजय गांधी, सत्यदेव पासवान, हरीनाहथ राम, सुरेश पासवान, संत अभिलाष जी पप्पू राम, निउयरंजन केसरी, युवा संगठन इनोस के शिव प्रकाश रंजन अखिलेश गुप्ता रोशन कुशवाहा सहित दर्जनों भाकपा माले कार्यकर्ता शामिल थे.

PNc

Related Post