आरा, 8 जुलाई. अपराध को अंजाम देने में अपराधी हर जगह कानून को धता बता अपना काम बड़े सफाई से कर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में हाथ मलती रकेह जा रही है. पुलिस जबतक ऐसे शातिरों को पकड़ती है तबतक ऐसे कई घटनाओं को ये शातिर अंजाम दे चुके होते है. अपराधियो का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि अब जेल को ही निशाना बना अपना दहशत फैलाने लागये हैं. शनिवार की रात अपराधियों ने आरा जेल के मुख्य गेट पर गोलियाँ चला दहशत फैला दी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 3 की संख्या में आये बाइक सवार अपराधियों ने जेल के मुख्य गेट पर दो गोलियां दागी, जिसमे गेट पर खड़ा सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बचा. गोली की आवाज के बाद दहशत में लोग आ गए और अफरा-तफरी मच गई. बाल-बाल बचा सुरक्षाकर्मी अमरेन्द्र कुमार गेट में प्रवेश कर रहा था उसी समय गोली चली.
जिसके बाद अंदर सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए. बाहर की स्थिति को भांपने तक अपराधी दहशत फैला कर भागने में सफल हो गए. अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से गेट में छेद हो गया है.
गोली चलने की सूचना मिकते ही टाउन थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, क्रॉस मोबाइल के जवान और वरीय अधिकारी जेल पहुंचे और अपराधियों के धर पकड़ के लिए योजना बनाया. इस बीच सूचना मिलते ही मीडिया के लोग भी जेल पहुंचे और अधिकारियों से बात करना चाहा. पुलिस मीडिया से बचती दिखी. जेल सुपरिटेंडेंट ने पटना नाउ को फोन पर बताया कि अपराधियों ने 2 गोलियां चलाई है. इसमें कोई भी हताहत नही हुआ है लेकिन किसने चलाई है या किसके इशारे पर यह फायरिंग हुई है इस बारे में पुलिस पता लगा रही है. पुलिस जहाँ अपराधियों की तलाश में घटना के बाद से जुटी है वही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार घटना को दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट