किसका जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मना एक साथ ?

By om prakash pandey Dec 22, 2019

भगवान चन्द्रप्रभु एवं पार्श्वनाथ तीर्थंकर का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मना

आरा,22 दिसम्बर. स्थानीय जेल रोड स्थित श्री 1008 अतिशयकारी चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्रप्रभु एवं तेईसवें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव आचार्य विपुलसागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं अनुष्ठानाचार्य कपिल भैया सार्थक के कुशल निर्देशन में भक्तिमय माहौल में मनाया गया.




प्रातः काल जिनेन्द्र देव का पंचामृत अभिषेक एवं वृहद शांतिधारा आचार्य द्वारा शांतिधारा करने का सौभाग्य शील जैन, रेणु जैन एवं मिथलेश कुमार जैन को प्राप्त हुआ साथ ही जन्माआरती रीना-अतुल कुमार जैन एवं पाद-प्रक्षालन प्रीति-शैलेश कुमार जैन एवं अखण्ड द्वीप प्रज्ज्वलन एवं स्थापना करने का सौभाग्य दीदी सुलोचना को प्राप्त हुआ. अभिषेक के पश्चात श्री चन्द्रप्रभु विधान एवं श्री पार्श्वनाथ विधान आचार्य के सानिध्य में सौधर्म इंद्र-इंद्राणी प्रीति-शैलेश कुमार जैन सहित अनेकों श्रद्धालुओं ने भावसहित महाअर्ध्य पूजा मण्डप पर समर्पित किया. उपस्थित जन-समूह को सम्बोधित करते हुये आचार्य ने कहा कि तीर्थंकर भगवान का पांच कल्याणक होते है जिसमें गर्भ, जन्म, तप, ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक होते हैं. उन्होंने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है क्योंकि आज दो-दो तीर्थंकर का एक साथ जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

कार्यक्रम के समापन पर साधर्मी वात्सल्य की व्यवस्था शुद्धात्म एवं शरण्य जैन के द्वारा था जिसे सभी भक्तों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. आयोजन को सफल बनाने में संयोजक डॉ शशांक जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, साहू जैन, अतुल चन्द्र जैन, मनोज जैन, अमूल बांसिल, शुभम जैन, आलोक किशोर जैन, अंशुल जैन, हर्षित जैन, रत्ना जैन, रेणु जैन, निशि जैन, क्षवि जैन, उषा जैन, डॉ श्वेता जैन के साथ समाज के युवा-युवतियों के भरपूर सहयोग रहा.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post