विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर Bihar के अमर साहित्यकार Renuji द्वारा रचित वट बाबा कहानी का मंचन kilkari के कलाकारों द्वारा करते हुए रेणु जी के 101 वें जन्मवर्ष
पर उन्हें उनके साहित्य में पर्यावरण प्रेम के लिए स्मरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने किलकारी के बच्चों की जमकर तारीफ की.
कला ( Art) की साधना में संलग्न #Kilkari के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को सरल शब्दों में बताया गया कि अपनी जीवन शैली को ART फॉर्मूला पर ढालना है.
A – Animal अर्थात सभी जीवों की रक्षा
R – Reduce, Reuse, Recycle के तीन मूल मंत्र, और
T – Tree अर्थात वृक्षारोपण
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति के रक्षा का संकल्प केवल कागज़ों और सोशल मीडिया तक नहीं होना चाहिए बल्कि हमारे विकास रणनीतियों में भी परिलक्षित होना चाहिए. जिस दिन हम सब प्रकृति की मौन चीखें महसूस कर पाएंगे, उस दिन से हम विकास के आत्म-विनाशकारी पथ का पीछा छोड़ देंगे.
#OnlyOneEarth #WorldEnvironmentDay