मुजफ्फरपुर के अहियापुर से मिला अपहृत छात्र

एक किडनैपर भी गिरफ्तार

मोतिहारी, दरभंगा समेत कई जगहों पर हुई थी छापेमारी

बरामदगी के लिए नगर एएसपी के नेतृत्व में छह विशेष टीम कार्रवाई में जुटी थी

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर हुई छापेमारी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इलाके से अपहृत छात्र श्लोक कुमार (10) को सकुशल बरामद कर लिया गयाहै . इस दौरान एक अपहर्ता को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर छह विशेष टीम का गठन किया गया था. ये टीम मोबाइल टावर डंपिंग सिस्टम से मिले डिटेल व खुफिया इनपुट के आधार पर सीतामढ़ी व मोतिहारी से सटे नेपाल के सीमावर्ती इलाके में छापेमारी की. इसके बाद अपहर्ताओं के चंगुल से छात्र को मुक्त कराया गया. छात्र के पिता का पूर्वी चंपारण स्थित पैतृक गांव सगहरी में भूमि विवाद का मामला चल रहा था.




इलाके के मोबाइल टावर डंपिंग सिस्टम से मिले डिटेल में कई सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर मंगलवार की देर शाम तक मोतिहारी, दरभंगा, सीतामढ़ी समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई.

पिछले दिनों नगर एएसपी अवधेश दीक्षित ने कहा था कि कार्रवाई चल रही है, जल्द ही छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे स्कूल बस से छात्र उतरा था.इसके बाद पैदल घर जाने के क्रम में बाइक सवार दो बदमाशों ने छात्र का अपहरण कर लिया था. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि पूर्वी चंपारण स्थित पैतृक गांव सगहरी में छात्र के पिता का पड़ोस के लोगों से विवाद चल रहा है. इसको लेकर एक टीम पूर्वी चंपारण पहुंचकर इस मामले की भी जांच की। इस दौरान ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई.छात्र के पिता पप्पू कुमार बिजली उपकरण बनाने वाली एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करते हैं.

pncdesk

By pnc

Related Post