टेंडर के लिए आए थे पटना
चार करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर रहे अपराधी
एयरपोर्ट से निकलने के बाद अभी तक कोई सुराग नहीं
बिहार में अपराधी हर दिन नए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.एक नए मामले में राजधानी पटना लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट से दिल्ली के लेबर कॉट्रेक्टर के दो बेटों के एक साथ हुए अपहरण कर लिए जाने की सूचना मिली है .इस अपहरण के मामले ने पटना पुलिस की नींद उड़ा दी है.शुक्रवार 21 अक्तूबर को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर के निवासी कॉट्रेक्टर बाबू लाल शर्मा के दो बेटे सुरेश शर्मा और कपिल शर्मा एक टेंडर के सिलसिले में पटना आए और किसी परिचित के साथ वो एयरपोर्ट से रवाना हुए लेकिन उसके बाद से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ है. काफी खोजबीन के बाद में भी दोनों का कोई पता नही चल पाया तब जाकर परिजनों ने पटना पुलिस ने संपर्क साधा.इस अपहरण के मामले को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को भी एयरपोर्ट पर पंहुची और छानबीन में जुटी रही. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में चार करोड़ रुपये फिरौती की मॉग की जा रही है लेकिन पटना पुलिस ने फिरौती की बात से इंकार किया है और इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.