भोजपुर(कोइलवर)
कोइलवर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शनिवार को समाज कल्याण विभाग एवं विश्व बैंक के सयुंक्त प्रयास द्वारा संचालित बुनियादी संजीवनी सेवा के तत्वावधान में मरीजों की जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श दिए गए. मौके पर विशेषज्ञों ने लगभग सैकड़ो रोगियों की विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच कर उन्हें जरूरी सलाह दी.
विशेषज्ञों ने मौके पर मरीजों के आंख,बहरेपन, कान एवं दर्द की जांच की. डा. नसर नसीम, कृशा यास्त्रा, अमृता राज, कुमारी रीना सिन्हा, बिक्रम कुमार के देखरेख में जांच शिविर का आयोजन संपन्न हुआ. डा.नसर नसीम ने बताया कि इस केन्द्र द्वारा वृद्धजनों, दिव्यांगों, मानसिक एवं किसी प्रकार विकलांगता से ग्रसित रोगियों का इलाज इस केंद्र से किया जाता है.
इस बुनियादी केन्द्र के माध्यम से बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा, सुदृढ़ीकरण, सामाजिक देखभाल, उपेक्षित लोगों की देखभाल कर उन्हें एवं उनके परिवार की मदद करता है. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.
आमोद कुमार