खेल और सांस्कृतिक आयोजनों को “GST से राहत”

By om prakash pandey Feb 8, 2018

GST परिषद ने की सिफारिश, खेल और सांस्कृतिक आयोजनों को मिलेगी राहत
GST सिफारिश को प्रभावी बनाने के लिए 25 जनवरी 2018 को जारी हुई अधिसूचना

GST परिषद ने देश मे आयोजित होने वाले खेलों और सांस्कृतिक आयोजन को बढ़ावा देने ले लिए ऐसे कार्यक्रमों में GST छूट की सिफारिश की है. इसके तहत सर्कस, नृत्‍य और नाट्य मंचन करने वाले आयोजको से लेकर कलाकारों और खिलाड़ियों को बहुत ही राहत मिलने वाली है.




बताते दें कि देश में इस तरह के सांस्‍कृतिक एवं खेल आयोजनों में प्रवेश के लिए GST के तहत छूट सीमा प्रति व्‍यक्ति 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की सिफारिश की गई है. पिछले महीने GST परिषद ने 18 जनवरी, को आयोजित अपनी बैठक में GST छूट के उद्देश्‍य से यह सिफारिश की थी. परिषद ने अपने सिफ़ारिश में नाटक अथवा नृत्‍य,पुरस्‍कार समारोहों, संगीत कार्यक्रमों, संगीत समारोह और मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों के लिए प्रवेश टिकट पर छूट मूल्‍य सीमा प्रति व्‍यक्ति 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने की बात कही थी. परिषद ने तारामंडल में प्रवेश को भी प्रति व्‍यक्ति 500 रुपये तक की इस छूट सीमा का लाभ देने की सिफारिश की थी.

GST परिषद की इन सिफारिशों को प्रभावी बनाने वाली अधिसूचनाएं 25 जनवरी, 2018 को जारी की गई, जिसके अनुसार, 25 जनवरी, 2018 से नाटक अथवा नृत्‍य, पुरस्‍कार समारोहों, पेजेंट,संगीत कार्यक्रमों, संगीत समारोह, मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों और तारामंडल में प्रवेश के लिए प्रति व्‍यक्ति 500 रुपये तक के प्रवेश टिकट को GST से छूट दे दी गई है. इस कदम से देश में इस तरह के सांस्‍कृतिक एवं खेल आयोजनों को काफी बढ़ावा मिलने की आशा है.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post