कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | कोईलवर प्रखंड के मध्य विद्यालय काजीचक में विद्यालय में नामांकन अभियान के तहत “खल्ली- स्पर्श संस्कार दिवस” का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया. इस क्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लालदेव वर्मा व शिक्षक राजाराम सिंह “प्रियदर्शी” के द्वारा नामांकन के लिए आये हुए छात्र-छात्राओं को फूलों का माला पहना कर स्वागत किया गया जिससे बच्चे उत्साहित थे. उपस्थित अभिभावकों के द्वारा इस तरह के पहल की सराहना की गई. नामांकन के दौरान उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए राजाराम सिंह “प्रियदर्शी” ने गुरु- शिष्य की लुप्त हो रही परंपरा को जीवंतता बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने ने कहा कि आज के परिवेश में इस पर बल देने की जरुरत है. अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में आज भी बहुत अच्छे शिक्षक हैं. आज भी जहां अभिभावकों का स्कूलों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है, वहां बच्चों को अच्छी तालीम मिल रही है. आप अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजना सुनिश्चित करें, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य विद्यालय के शिक्षक करेंगे जिनकी जिम्मेदारी है.
आगे उनके द्वारा सरकार के तरफ से पोशाक, छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक क्रय की राशि का लाभ लेने हेतु बच्चों की पचहत्तर प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को भी समझाने का प्रयास किया गया. इस दौरान लगभग बीस से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया. विद्यालय के शिक्षक, संजय, सुमन, रिजवी, अर्चना के अतिरिक्त बाल संसद के प्रधानमंत्री पुष्पा कुमारी और मंत्री विजेता, रुखसार, सोनम, दीपा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.