महोत्सव में शिरकत करेंगे 250कलाकार
15 से 17 जनवरी 2017 तक चलेगा नाट्य महोत्सव
खगौल में तीन दिवसीय(15 से 17जनवरी) खगौल नाट्य महोत्सव शुरू होने जा रहा है . प्रसिद्ध एवं चर्चित नाट्य संस्था “सूत्रधार” अपने 38वें स्थापना दिवस पर यह भव्य आयोजन कर रहा है . वरिष्ठ रंगकर्मी, निर्देशक एवं सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम,अधिवक्ता ने बताया की नाट्योत्सव में 6 नाट्य संस्थाओ की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी. जिसमे लगभग 250 कलाकार शामिल होंगें .
इस आशय का निर्णय सूत्रधार के रंगकर्मियों की बैठक में लिया गया . नवाब आलम ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित इस महोत्सव में खगौल सहित ग्रामीण क्षेत्रों दाउदपुर(दानापुर), मनेर, बिहटा आदि जगहों की टीमे हिस्सा लेंगीं . नाट्य महोत्सव का उद्देश्य नाटकों के प्रति आम जनता की रूचि को जगाना और उसे एक अच्छा नागरिक बनाना है . इस अवसर पर उद्घाटन समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमे मंत्री, बुद्धिजीवी, अधिकारी संस्कृतिकर्मी,पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगें.
रिपोर्ट – अजीत कुमार