खगौल में सूत्रधार का नाट्य महोत्सव 15जनवरी से 

By pnc Jan 7, 2017

महोत्सव में शिरकत करेंगे  250कलाकार  
15 से 17 जनवरी 2017 तक चलेगा नाट्य महोत्सव   
खगौल में तीन दिवसीय(15 से 17जनवरी) खगौल नाट्य महोत्सव शुरू होने जा रहा है . प्रसिद्ध एवं चर्चित नाट्य संस्था “सूत्रधार” अपने  38वें स्थापना दिवस पर यह भव्य आयोजन कर रहा है . वरिष्ठ रंगकर्मी, निर्देशक एवं सूत्रधार के महासचिव नवाब आलम,अधिवक्ता ने बताया की नाट्योत्सव में 6 नाट्य संस्थाओ की प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी. जिसमे लगभग 250 कलाकार शामिल होंगें .


इस आशय का निर्णय सूत्रधार के रंगकर्मियों की बैठक में लिया गया . नवाब आलम ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से आयोजित इस महोत्सव में खगौल सहित ग्रामीण क्षेत्रों दाउदपुर(दानापुर), मनेर, बिहटा आदि जगहों की टीमे हिस्सा लेंगीं . नाट्य महोत्सव का उद्देश्य नाटकों के प्रति आम जनता की रूचि को जगाना और उसे एक अच्छा नागरिक बनाना है . इस अवसर पर उद्घाटन समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमे मंत्री, बुद्धिजीवी, अधिकारी संस्कृतिकर्मी,पत्रकार एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगें.




रिपोर्ट – अजीत कुमार 

By pnc

Related Post