खगौल में गोलीबारी, तीन लोग घायल

फुलवारी शरीफ, अजित यादव : शनिवार शाम खगौल थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड पर शाम करीब पौने सात बजे एक बाइक पर सवार तीन बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर तीन लोगों को घायल कर दिया. हमले में कंपाउंडर सुजीत कुमार, 10 वर्षीय अनुराग कुमार और 12 वर्षीय परी कुमारी को गोली लगी. सुजीत और अनुराग को सगुना मोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि परी की हालत गंभीर होने के कारण उसे एम्स रेफर किया गया.

घायलों को लेकर काफी देर तक घटनास्थल पर हुआ उहा पोह की स्थिति रही लोगों का कहना है कि दो बच्ची और एक महिला को भी गोली लगी है. घटना से पूरे इलाके में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही मौके पर दानापुर एसपी खगौल थाना पुलिस भारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज की व्यवस्था एवं अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम का गठन कर छापेमारी में जुट गए. रंगदारी सहित अन्य सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम छानबीन कर रही है.




बताया जाता है कि बडी बदलपुरा निवासी सुजीत कुमार, जो डॉ. केके दास के क्लिनिक में कंपाउंडर हैं, अपने नवनिर्मित मकान से क्लिनिक जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. सुजीत को पीठ और बांह में गोली लगी, वहीं अनुराग और परी भी इस हमले की चपेट में आ गए. परी को सीने और हाथ में तीन गोलियां लगीं, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

हमलावर हेलमेट पहनकर आए, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर हेलमेट पहने हुए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद पिस्तौल लहराते हुए गांधी रोड की ओर फरार हो गए. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. सिटी एसपी खुद मौके पर पहुंचे और छानबीन कर रहे हैं.
फायरिंग के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने सुजीत से मकान निर्माण के नाम पर रंगदारी मांगी थी. इनकार करने पर उन्हें गोली मार दी गई. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

Ajit

Related Post