पटना।। बिहार में लगभग 2 लाख से ज्यादा विद्यालय अध्यापकों की बीपीएससी के जरिए बहाली हो चुकी है. इन सब के बीच बिहार के सरकारी स्कूलों में कई वर्षों से कम कर रहे नियोजित शिक्षकों की उम्मीदें भी सरकार से लगी हुई थीं. सरकार ने यह घोषणा की थी कि सक्षमता परीक्षा के जरिए उन्हें भी राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सक्षमता परीक्षा के आयोजन के जिम्मेदारी सौंपी है.
सक्षमता परीक्षा को लेकर भी कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे, जिन पर एक महत्वपूर्ण खबर पटना नाउ के जरिए आप तक पहुंचाई गई और पटना नाउ टीम को इस बात की खुशी है कि हम आपकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे. फरवरी में ऑनलाइन मोड में परीक्षा की जानकारी सिर्फ पटना नाउ ने आपको दी थी. देखिए क्या लिखा था https://www.patnanow.com/sakshmta-pariksha-by-bseb/ में.
परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइंस के अनुसार सक्षमता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी तक चलेगी. इसी दौरान अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के बाद डीपीओ स्थापना से अपने आवेदन को वेरीफाई करने के बाद बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
सब कुछ सही रहा तो 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित होने वाली ऑनलाइन सक्षमता परीक्षा में आप शामिल हो पाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको तीन जिलों का विकल्प भी देना होगा. वही कट ऑफ की बात करें तो सामान्य कोटी के अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसदी जबकि दिव्यांग और महिलाओं के लिए 32 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा.
जानकारी के मुताबिक जो गाइडलाइंस सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उन पर विभागीय मंत्री की सहमति बाकी है. ऐसे में इसमें कुछ फेरबदल से भी इनकार नहीं किया जा सकता. नए शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता ने शिक्षा विभाग का पदभार संभाल लिया है और उनकी सहमति मिलने के बाद 26 जनवरी से आवेदन शुरू होने की संभावना है. यह भी महत्वपूर्ण है कि शिक्षक संघ लगातार तीन जिलों के ऑप्शन का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा नियोजित शिक्षकों को मिलनी चाहिए.
pncb