कहाँ मिलता है ATM से दूध ?

By om prakash pandey Dec 26, 2018

बक्सर में लक्की मिल्क की नई पहल, बैठाया तीन दूध देने वाला ATM
लोगों में उसे देखने की रही कौतूहल

बक्सर, 26 दिसम्बर. नित नए विकसित तकनीको ने मानव जीवन में एक क्रांति ला दी. किसी पर निर्भर रहना, और हाथों के हुनर को दरकिनार कर मशीनों ने हुनर भले ना दिखाया, लेकिन मानव द्वारा विकसित हुनर को बाजारवाद देने का काम जरूर किया और इसी क्रांति में एक क्रांति था बैंक में लंबी लाइन लगाकर घंटों कतार में खड़े रहकर लोगों को अपने पैसे निकालने के लिए इंतजार करना. ग्राहकों के इस लंबे इंतजार को खत्म किया ATM के आविष्कार ने, लेकिन बैंकों से वह लंबी कतारें निकल कर इन मशीनों पर काबिज हो गयी.




ATM से पैसे निकालने की तर्ज पर अब दूध की एक कंपनी ने भी एक ऐसा ATM विकसित किया है जिससे 24 घंटे लोग दूध निकाल सकेंगे. अभीतक आप ATM से सिर्फ पैसे निकाल निकालते थे लेकिन अब ATM सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की जरूरत में बहुमूल्य भूमिका निभाने वाले दूध भी देगी. सुनने में आपको अजीब सा लगेगा लेकिन यह सत्य है. बक्सर में मंगलवार ऐसे ही दूध देने वाले ATM की शुरुआत की गई जिससे लोग किसी भी टाइम दूध निकाल सकेंगे.

बक्सर में ATM के तीन केन्द्रों का उदघाटन सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष दुबे, लक्की मिल्क के डायरेक्टर तेजनारायण पाठक, वार्ड नम्बर-9 के वार्ड पार्षद शशि गुप्ता उर्फ डब्बू, और युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष ओम मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. लकी मिल्क द्वारा शुरू किए गए इस सुविधा को आमजन के लिए रखा गया है दूध कंपनी दूध को ATM से उपलब्ध कराने के अलावा अपने ग्राहकों को चलंत ATM (ATM वैन) से भी डोर-टू-डोर दूध, खोवा व पनीर भी उपलब्ध करवाएगी.

ATM मशीन से दूध मिलने का नाम सुनते ही लोगों को अपनी कानो पर विश्वास नही हुआ और वे ऐसे ATM के दर्शन के लिए दौड़ पड़े और मशीनों से दूध निकलते देख अच्चम्भित रहे. कईयों ने तो अपने हाथों इसे आजमा कर भी देखा.

बक्सर से ओ पी पाण्डेय व ऋतुराज की रिपोर्ट

Related Post