कहाँ हुई 810 दुकानों पर कार्रवाई ?

By om prakash pandey Dec 25, 2018

पॉलीथिन के लिए हुई छापेमारी 810 दुकानों पर हुई कार्रवाई
12 किलो पॉलीथिन समेत वसूले गए हजारो के दंड

पॉलीथिन के उपयोग को बंद करने की शपथ लेते आरा नगर निगम के कर्मी व अधिकारी

आरा, 25 दिसम्बर. अगर आप सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद पॉलीथिन काउपयोग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए क्योंकि इसके लिए भोजपुर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले में इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो कभी भी आपके पास पहुच सकती है और आप पर कार्रवाई कर सकती है.




भोजपुर में पॉलीथिन के उपयोग पर लगाम लगाने एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स द्वारा जिले में पिछले दिनों छापेमारी एवं जांचोपरांत पकड़े जाने पर विधि सम्मत फाइन की कार्रवाई की गई . नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने मीडिया को जानकारी दी कि आरा नगर निगम क्षेत्र में 225 दुकानों की जांच की गई तथा तेरह प्रतिष्ठानों से 19,500 रुपए की वसूली की गई. साथ ही दुकानों से 12 किलोग्राम पॉलिथीन बैग जब्त की गई है. इसके अतिरिक्त कोइलवर में 140 दुकानों की जांच तथा ₹900 की वसूली ,बिहिया में 240 दुकानों की जांच तथा ₹200 की वसूली, शाहपुर में 25 दुकानों की जांच ₹900 की वसूली, जगदीशपुर में 120 दुकानों की जांच ₹700 के दंड, पीरों में 60 दुकानों की जांच की कार्रवाई  की गई है. उप विकास आयुक्त सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आम लोगों से जनहित में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने तथा उपलब्ध पॉलिथीन को विनष्ट करने की अपील की है. जिला टास्क फोर्स द्वारा प्रतिदिन छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी तथा पकड़े जाने पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रत्येक अनुमंडलीय क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर निगम/ नगर पंचायत के नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारी, कर्मी गण एवं टास्क फोर्स के सदस्य छापेमारी के दौरान मौजूद थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post