बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य केदारनाथ पांडे का कल रात दिल्ली में निधन हो गया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अभिषेक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों वे दिल्ली इलाज के लिए ही गए थे और वहां एक हफ्ते से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
केदारनाथ पांडे उत्तर प्रदेश के कोटवा नारायणपुर के रहने वाले थे. बिहार में शिक्षक के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सिवान हाई स्कूल से की थी. बाद में वे सिवान में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने इसके बाद उन्होंने पटना में भी काफी दिनों तक शिक्षक और प्रधानाध्यापक के रूप में काम किया.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ने के बाद वे 4 बार से सीपीआई के विधान परिषद सदस्य थे.उनके निधन की जानकारी उनके पुत्र आनंद पुष्कर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. केदारनाथ पांडे विधान परिषद की निवेदन समिति के अध्यक्ष भी थे. वरिष्ठ राजद नेता शिवानंद तिवारी ने उनके निधन पर शोक जताया है. शिवानंद तिवारी ने कहा, “मेरी श्रद्धांजलि. बहुत ही शालीन व्यक्ति थे पांडेय जी. बहुत सक्रिय पार्षद”.
pncb