पटना,24 मार्च. बिहार सरकार के शिक्षा, निर्वाचन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की वजह से आदेश जारी किया है. सभी कर्मियों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि वे एक दिन बीच करके आधे कर्मचारी कार्यालय आएं. साथ ही वैसे कर्मचारी जो प्रतिदिन रेलगाड़ियों से अपने घर लौट जाते हैं, उन्हें 31 तक कार्यालय आने की जरूरत नही है. ऐसे किसी भी कर्मचारियों का वेतन या उपस्थिति नही काटा जाएगा.
वही स्वास्थ्य राज्य समिति ने 31 तक होने वाले सभी टीकाकरण कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. कोरोना आपदा की इस घड़ी में सीतामढ़ी में 21 से चल रहे इंसेफ्लाइटिस के टीकाकरण को भी रद्द कर दिया गया है.
उधर बिहार राज्य निवार्चन प्राधिकर ने भी विभिन्न सहकारी समितियों के निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इस आशय की सूचना प्राधिकार के वेबसाइट www.bsea.bih.nic.in पर भी जारी की है.
पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट