नहीं रहे रविनंदन सहाय, सीएम ने जताया शोक

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी थे रविनंदन सहाय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी रविनंदन सहाय के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व रविनंदन सहाय प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कुशल संगठनकर्ता थे. वे देश एवं विदेश की कई संस्थाओं से भी सक्रिय तौर पर जुड़े रहे थे. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को संगठित करने में भी उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही. उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांगठनिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.





बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी रवि नंदन सहाय के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उप मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय रविनंदन सहाय के आवास पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की चिर शांति एवं दु:ख की इस घड़ी में उनके समस्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

बता दें कि बाघी स्टेट के वारिस, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, श्याम नंदन सहाय महाविद्यालय, के एन सहाय इंस्टीट्यूट ऑफ इनवायरमेंट एंड अर्बन डेवलपमेंट, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, एसोसिएट पिगमेंट लिमिटेड, सहाय प्रोपर्टीज एवं इन्वेस्टमेंट के अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में 11.34 बजे अंतिम सांस ली.


रवि नंदन सहाय के निधन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने उनके आवास पर जाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है. मोदी ने कहा है कि वे एक जाने-माने समाजसेवी थे. कायस्थ समाज को संगठित करने में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही. रवि नंदन सहाय के दादा श्याम नंदन सहाय संविधान सभा और राज्यसभा के सदस्य थे. पिता कृष्ण नंदन सहाय कई बार पटना के मेयर बने.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुजीत कुमार वर्मा ने बताया कि रविनंदन सहाय आंत्रेपेनियोर के साथ-साथ समाजसेवी भी रहे. वे दी हंगर प्रोजेक्ट न्यूयॉर्क के बिहार परिषद के पूर्व अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद बिहार के महासचिव, इंडिया-चाइना सोसायटी बिहार के उपाध्यक्ष, एग्रीकल्चर सेल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष,ओइसका इंडिया (जापान) बिहार के कोषाध्यक्ष, मानवाधिकार संघ बिहार के सदस्य, बिहार उधोग संघ के पूर्व कार्यपालक सदस्य,भारत पूनर्वास केन्द्र दिल्ली के सदस्य, बांकीपुर एवं पटना गोल्फ क्लब के सदस्य के रूप में सुशोभित किया. अशोक नगर चित्रगुप्त परिषद के अमिताभ सिन्हा ने बताया कि अंतिम संस्कार सोनपुर के पहलेजा घाट पर होगा. 25 फरवरी को सुबह 7:30 बजे शव वाहन से गांधी सेतु होते हुए बागी मुजफ्फरपुर जाएगी वहां से श्यामनंदन सहाय कॉलेज, तिरहुत शारीरिक शिक्षण केन्द्र से छाता चौक सहाय सदन मुजफ्फरपुर जाएगी. फिर वहां से पहलेजा घाट सोनपुर लगभग 1 से 2 बजे तक पहुंचेगी.


pncb

By dnv md

Related Post