केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कटिहार में थे. कटिहार में चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निशाने पर लालू परिवार रहा. अमित शाह ने एक बार फिर बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग फिर से राज्य को जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं. लेकिन जब से नीतीश बाबू और मोदी जी सत्ता में आए, तब से अत्याचार होना बंद हो गया.
‘डबल इंजन सरकार ने दस वर्ष में बिहार को क्या दिया ?’ अमित शाह की रैली पर राजद ने पलटवार कया है. राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि वे अपने लम्बे चौड़े भाषण में 2014 और 2019 में उनके द्वारा बिहार के बारे में किए गए वादों पर एक शब्द भी नहीं बोले. कुछ कालखंड को छोड़कर बिहार में पिछले दस वर्षों से बिहार में डबल इंजन की सरकार है. इन दस वर्षों में बिहार को क्या दिया गया इस पर चुप्पी साधे रहे गए. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय बेरोजगारी और महंगाई पर किए गए वादों की कोई चर्चा नहीं की.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं में झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा है. आज अपने को पिछड़ों और अतिपिछड़ों का हितैषी बताने वाले अमित शाह का याददाश्त भले हीं कमजोर होगा, आमलोगों की याददाश्त इतनी कमजोर नहीं है उन्हें अच्छी तरह से याद है कि किस प्रकार मंडल कमीशन की अनुशंसा लागू किए जाने पर भाजपा ने वीपी सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था और कमंडल यात्रा निकाला गया था. इसी प्रकार जब जननायक कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में आरक्षण लागू किया था तो उनकी सरकार को इन्हीं लोगों ने अपदस्थ कर दिया था और कर्पूरी जी को भद्दी गालियां दी गई थी.
pncb