ताबड़तोड़ तिहरा शतक ठोक नायर ने रचा इतिहास

By Amit Verma Dec 19, 2016

चेन्नई टेस्ट में करुण नायर का जलवा

अपने पहले शतक को तिहरे शतक में किया कन्वर्ट




ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले सहवाग के बाद दूसरे भारतीय

नायर की पारी से पहली पारी में भारत का विशाल स्कोर

आखिरी दिन भारत के पास एक और टेस्ट जीत का मौका  pnc-karun-nayar-12

चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन करुण नायर ने पहले तो दोहरा और फिर तिहरा शतक लगाकर भारत को 749 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके साथ ही अपने पहले शतक के रुप में तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. करुण नायर शानदार 303 रन बनाकर नाबाद रहे. टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 749 रन बनाकर घोषित की. नायर के साथ अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने बड़ी साझेदारियां की. अश्विन 67 रन और जडेजा 51 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में लोकेश राहुल ने भी बेहतरीन पारी खेली हालांकि वे अनलकी रहे कि 199 रन पर आउट हो गए.

pnc-karun-nayar-3

नायर ने अपने तीसरे टेस्ट में ही करियर का पहला तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही नायर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दो बार ये कारनामा कर चुके हैं.  मजे की बात कि वीरू ने चेन्‍नई में भी एक तिहरा शतक जमाया था.

पहली पारी में इंग्लैंड के 477 रन के जवाब में भारत ने 749 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. भारत को 282 रन की बढ़त मिली है. चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 12 रन बना लिए हैं. अब आखिरी दिन भारत के पास इस टेस्ट को जीतने का अच्छा मौका है. 282 रन से पिछड़ी इंग्लैंड की टीम पर अब टेस्ट बचाने का दबाव है. बता दें कि भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पहले ही तीन शून्य से जीत चुका है.

Related Post