कर्तव्य विहिन हो विकसित राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती

आरा, 26 जनवरी! स्थानीय ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवसीय उच्च विद्यालय, शुभ नारायण नगर, मझौवाँ, आरा तथा ‘शारदा स्मृति’ सम्भावना पब्लिक स्कूल, मौलाबाग, आरा में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर विद्यालय के दोनों शाखाओं में प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने ध्वजारोहन किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावको को सम्बोधित करते हुए कहा की आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहा है. भारत के लोग विश्व के अग्रणी संस्थानों में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे है. उन्होनें कहा कि संविधान हमें बहुत सारे अधिकार देता है तो कर्तव्यों का बोध भी कराता है. अगर हम कर्तव्य विहिन हो जाएं तो एक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.




इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं को देशभक्ति के रंग में देखा गया. बच्चों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. समुह-गान ‘सलाम-उन शहीदों को जो खो गए..’ को छात्रा अर्पिता चौधरी, मीनाक्षी पाण्डेय, ऋतिका सिंह, सुप्रिया कुमारी, श्रद्धा सोम्या, वैष्णवी और पल्लवी ने प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

वही देशभक्ति समूह नृत्य को छात्रा रोशनी, शिवानी, खुशी, कृति, साक्षी, कशिश, रागिनी, अर्चना, उन्नती तथा अन्नया ने आकर्षण ढंग से प्रस्तुत कर दर्शको को भाव-विभोर कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संगीत शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, अमितेश रंजन, सुन्दरम नाथ मिश्रा तया नृत्य शिक्षक चिन्दु कुमार के निर्देशन में हुआ. मंच-परिकल्पना तथा साज-सज्जा विद्यालय के कला शिक्षक विष्णु शंकर और संजीव सिन्हा ने किया.

इस अवसर पर विद्यालय के NCC कैडेटस ने शानदार मार्च पास्ट का भी आयोजन किया तथा तिरंगे को सलामी दी. समारोह के मुख्य अतिथि महाराजा कॉलेज आरा के पूर्व प्राचार्य डॉ० गाँधी जी राय ने अपने संबोधन में कहा कि अगर आप के अंदर सामर्थय, उर्जा, सम्भावनाएं और इच्छा शक्ति हो तो अपना मुकाम हासिल कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक निदेशक डॉ० कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि गणतंत्र की रक्षा संविधान में दिये गए मूल्यों और आर्दशों का पालन करके किया जा सकता है.

मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक अरविन्द ओझा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी दीपेश कुमार, स्वाती सिंह, राजेश रमण, रेणु पाण्डेय, रंजीत कुमार, रेणु सिंह, तथा NCC के ANO प्रवीण कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. समारोह में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों की भारी संख्या में भागीदारी रही.

Related Post