Breaking

नल जल योजना को अविलम्ब लागु करने और धांधली बरतने वालों पर कार्रवाई करने की मांग

आरा,19 जुलाई. वार्ड नंबर 21 के वार्ड पार्षद अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने अपने वार्ड में नल जल योजना शेष बचे हुए क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन करने,नल जल योजना के दौरान उखाड़े गए रोड को बनाने और घटिया काम की जांच करने का मांग जिलाधिकारी भोजपुर को लिखित पत्र देकर किया.

वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके वार्ड में नल जल योजना का काम बहुत ही घटिया किस्म का किया गया है. महादेवा रोड बिस्कुट गली मगहिया टोली, चित्र टोली रोड, सुंदर मार्केट, गुरु नानक मार्केट में अभी तक पाइप लाइन नहीं दिखाया गया है. उन इलाकों में पाइपलाइन बिछाया जाए भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है सूखे की आशंका है. वार्ड नंबर 21 में गरीब महादलित की जनसंख्या ज्यादा है. छठ घाट पानी टंकी से पाइपलाइन जिला स्कूल तक आ गया है.




उन्होंने पाइपलाइन को गोला मोहल्ला मोड़ तक बिछाकर तुरंत वार्ड नंबर 21में पानी सप्लाई की मांग की है. लेकिन आलम यह है कि विभाग के अंदर मची भ्रष्टाचार, उदासीनता और अमानवीय सोच के चलते वार्ड नंबर 21 में अभी तक पानी नहीं आ पाया है.

PNBC

.

Related Post