करण जौहर ने बनाया भारत का पहला समुद्री युद्ध पर फिल्म
फिल्म गाजी अटैक 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी
भारत का पहला पानी के नीचे लड़ा गया युद्ध
फिल्म निर्माता करण जौहर AA फिल्मस के साथ पार्टनरशिप करके भारत के पहले समुद्री युद्ध की फिल्म बनाई जिसका नाम गाजी अटैक है.इस फिल्म में तापसी पन्नू नजर आएंगी. निर्माता ने ट्विट करते हुए बताया- करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन एए फिल्म्स के साथ गाजी अटैक के लिए पार्टनरशिप करके काफी गर्व महसूस कर रहा है.यह फिल्म भारत का पहला समुद्री युद्ध पर आधारित होगा.फिल्म में राणा दग्गुबाती भी दिखेंगे. उन्होंने रविवार को अपकमिंग फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है. द गाजी अटैक 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी. जौहर ने लिखा की वो इसे लेकर बहुत खुश हैं. तापसी इससे पहले तेलुगू भाषी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिसमें झुम्मंदी नादाम, वास्ताडु ना राजू और मिस्टर परफेक्ट शामिल हैं. एक्ट्रेस ने ट्विट करके लिखा- एक बार फिर से तेलुगू स्क्रीन पर इस फिल्म के जरिए वापसी कर रही हूं. मैं इस बड़ी फिल्म में छोटा सा रोल अदा करके गर्व महसूस कर रही हूं. द गाजी अटैक भारत का पहला पानी के नीचे लड़ा गया युद्ध है, जिसपर फिल्म बनी है.