घरेलू सुपर मॉम दिखा रही सुंदर और विकसित वार्ड के सपने




किचन, भक्ति और चुनाव प्रचार के बीच दिख रही है तारतम्यता

26 वार्ड में वार्ड पार्षद प्रत्याशी कान्ति देवी से बातचीत

कांति देवी

नगर निगम के वार्ड पार्षद के लिए चुनाव अभियान की बदली बदली सी है फिजा. महिला के लिए सुरक्षित सीट के सीधे चुनाव के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं. एक तरफ माता की आराधना तो दूसरी तरफ वोटर के दरवाजे खटखटा रही ये प्रत्याशी. किचन, भक्ति और चुनाव प्रचार के बीच उनका तारतम्य बिठाना कितना सुखद है. स्त्री हों या पुरुष वोटर.. एक ओर छुईमुई सी रहने वाली तो दूसरी ओर सार्वजनिक जीवन में दखल रखने वाली महिलाओं की सक्रियता को गौर से परख रहे हैं. क्षेत्र के 26 वार्ड में प्रत्याशियों पर नजर डालें तो उनकी पृष्ठभूमि का अंदाजा लगता है. यह राहत की बात है कि धन कुबेरों का वर्चस्व कम है. सार्वजनिक जीवन में कान्ति देवी की पहचान सामाजिक कार्यकर्ता, जनहितैषी मुद्दों पर संघर्ष और किसी भी तबके के पीड़ित को न्याय दिलाने में मददगार वाली है.

26 वार्ड में वार्ड पार्षद प्रत्याशी कान्ति देवी की कहती हैं कि हम सब होम मेकर घरेलू महिला हैं. रण में हैं नारी शक्ति. आधी आबादी का प्रचार अभियान में चहलकदमी अच्छा लगता है. लेकिन जमीनी हकीकत को देखें तो कई रूतबेदार लोगों ने अपने घर की महिलाओं को चुनाव में खड़ा किया है. यह सोच कर कि महिला गूंगी गुड़िया है..और परदे के पीछे वे राज करेंगे.

कान्ति देवी का कहना है कि नगर प्रबंधन गंभीर काम है. संबंधित मंत्रालय और प्रशासनिक अधिकारियों से काम करवाना होता है. ये सबके बस की बात नहीं. शहरी जिंदगी में – केयर ऑफ – वाले कैसे चलेंगे. जनप्रतिनिधि की संस्कृति नागरिक समाज के हित में होनी चाहिए. वार्ड पार्षद का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर है. मिल रहे संकेत के मुताबिक राजनीतिक और जातीय गोलबंदी का चुनावी नतीजे पर असर रह सकता है.

PNCDESK

By pnc

Related Post